सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में अवैध तरीके से टोंका फंसाकर बिजली की चोरी करनेवाले दो लोगो के खिलाफ जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। एवं उनपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव निवासी साहेब राय पर 11,752 रुपए एवं मड़वा बसहिया गांव निवासी शैलेश कुमार प्रसाद पर 26,314 रुपए का जुर्माना लगाया है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है।