सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार तीन युवक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घायल को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी धर्मनाथ मांझी का पुत्र 23 वर्षीय सूरज कुमार, शिवजी मांझी का पुत्र 22 वर्षीय मंटू कुमार और घायल धर्मेंद्र मांझी का पुत्र 20 वर्षीय रजनीश कुमार बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक बहरौली से मशरक की तरफ आ रहें थें उसी दौरान सियरभुक्का गांव में अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार फरार हों गया जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायल को ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस गश्ती दल ने प्राथमिक उपचार के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।