सारण :- जिलें के पानापुर प्रखंड के मोरिया गांव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बनारसी ठाकुर वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को संस्थापक बनारसी ठाकुर की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान चिकित्सकों द्वारा दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं उन्हें निशुल्क दवा दी गई। इससे पहले गणमान्य लोगों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिवंगत श्री ठाकुर ने ग्रामीण परिवेश के लोगो के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जो सजगता दिखाई वह हमलोगों के लिए सदा अनुकरणीय है।
इस मौके पर संस्था के निदेशक घनश्याम कुमार ठाकुर, व्यवस्थापक अमित कुमार ठाकुर ,डॉ मुन्ना कुमार, डॉ सोनू सिंह, अभिषेक ठाकुर, नर्मदेश्वर मिश्र, अखिलेश कुमार, रविशंकर गुप्ता, सुजीत कुमार, विपिन राय, मोनू कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, रवीन्द्र साह, वीणा शर्मा, नीतू कुमारी, खुशबु कुमारी, पिंकी कुमारी, रजनी सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।