बिहार के छपरा जिला निवासी न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव सह इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन बिहार के महासचिव को दिल्ली में देश रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. 5.2.2024 को दिल्ली में आयोजित इस कार्यकम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान सांसद श्री जगदंबिका पाल, उत्तरप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश द्रिवेदी, अयोध्या के राम के हीरो सह दादा साहब फाल्के फिल्म विजेता राहुल आर. भूचर थें ।
सम्मान समारोह में मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को समाज सेवा के क्षेत्र में निडर और मुखर होकर काम करने के लिए विशेष तौर पे देश रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया मोमेंटो सर्टिफिकेट मेडल और प्रस्ति पत्र देकर सम्मान देने के बाद आगत अतिथियों द्वारा हौशला अफजाई की गई अवार्ड समारोह में देश भर से चुनिंदा व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए अवार्ड दिया गया है जिसमे सामाजिक कार्य के लिए सुल्तान इदरीसी का चयन किया गया।
कार्यक्रम में मो. सुल्तान हुसैन इदरीसी के कार्यों की चर्चा की गई और इनके कार्यों को आज की जरूरत बता कर सभी को इससे सीख लेने के लिए प्रेरित किया गया और इनके संघर्ष की चर्चा करते हुए अतिथियों द्वारा इनके ऊपर प्रशासन द्वारा सी०सी०ए लगाए जाने की निंदा की और उसे हटाए जाने की मांग कि। अवार्ड पाकर सुल्तान इदरीसी ने अपने माता पिता भाइयों और पार्षद पत्नी को सम्मान समर्पित करते हुए सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से वह इस मुकाम तक आएं।
इदरीसी ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में विगत 22 सालों से जो कार्य किया गया वो क्रांति और आंदोलन के रूप में मिशाल है जहां भी आम जनता को घूसखोरी या प्रशासन द्वारा प्रतारित करने की सूचना मिली वहां पहुंच कर इंसाफ की आवाज उठाने का कार्य किए और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कई आन्दोलन सिस्टम और करप्शन के खिलाफ करते आए है जिसके वजह से असमाजिक तत्वों के साथ साथ भ्रष्ट सिस्टम के निशाने पे हमेशा रहे है और इनकी आवाज बंद करने के लिए जान लेवा हमला करने के साथ साथ गलत तरीके से सीoसीoए जैसा एक्ट लगा कर कई बार थाना बदर तक किया गया …श्री इदरीसी ने कहा कि मजलूमों की आवाज हमेशा बिना किसी की चापलूसी किए बिना डरे उठाते रहा जाएगा और समाज में फैले हुए असामाजिक तत्वों से लड़ाई लड़ते रहेंगे चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े खुशी खुशी देते रहेंगे।
सुल्तान इदरीसी को अवार्ड मिलने पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान सांसद जगदंबिका पाल समेत उत्तरप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश द्रिवेदी दूरदर्शन और राज्यसभा टीवी की पूर्व एडिटर और पोलिटिकल एडिटर जागरण टीवी की स्मृति रस्तोगी, सांसद टीवी की एंकर प्रीति सिंह, भारत न्यूज के एडिटर चीफ और BYMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नारायण राष्ट्रीय स्कूल ऑफ ड्रामा के शंहनशा आलम पूर्व मेयर प्रत्याशी मिंटू सिंह. पार्षद नाजिया सुल्ताना पूर्व महापौर अमृतांजली सोनी, परवेज खान, गुड्डू खान जाकिर हुसैन, राजेंद्र राय, अवधेश राय, आलोक राय, एखलाख इदरीसी, दश्तगीर अहमद, अजीत कुमार, कामरान अंसारी, नौशाद अंसारी, हेलाल फिरदोशी, जिलानी मोबिन समेत कई पार्षद और समाजसेवियों ने बढ़ाई दी है।
छपरा से कौशल अली खान की रिपोट