उच्च शिक्षा मे बाधक नही बनेगा पैसा :- अंचलाधिकारी
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहाँ एवं कोंधभगवानपुर में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सीओ रणधीर प्रसाद एवं राजस्व अधिकारी राहुल कुमार ने छात्र छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से शिक्षा से संबंधित सुझावों एवं उसके निराकरण के उपायों के बारे में सुझाव लिया।
उच्च माध्यमिक विद्यालय भोरहॉ की छात्रा दीपिका कुमारी डाक्टर बनने की इच्छा जाहिर कर उसके संबंध मे जानकारी मांगी। वहीं छात्र अरविंद कुमार ने आर्मी मे ज्वाईन कर देश सेवा की बात कही। छात्रा श्रेया कुमारी ने शिक्षक बनने के लिए जरूरी तैयारियो की जानकारी चाही। सभी छात्र-छात्राओ की जिज्ञासा को सीओ रंधीर प्रसाद ने बारी बारी समझाया तथा उन्हे जरूरी सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों ने बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस मौके पर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, पूर्व मुखिया सभापति राय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय, रामाशंकर प्रसाद, बीआरपी नागेंद्र सिंह, राजशेखर तिवारी , मिथिलेश ठाकुर ,कवींद्र रेणु , सुरेश कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।