सारण :- जिले पानापुर थाना की पुलिस नें नववर्ष के आगमन पर शराब माफियाओं एवं शराब पीनेवालों पर नकेल कसने की कवायद में अभी से ही जुट गई है।
इसी कड़ी में पुलिस की गठित अलग अलग टीमों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर जांच अभियान चलाया। पुलिस से इन रास्ते से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच की।
इसी कड़ी में पुलिस ने टोटहा जगतपुर गांव निवासी बदन साह को नशे की हालत में पकड़ा।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शराबियों एवं शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलानेवालों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से नववर्ष पर शराब पीकर पार्टी मनानेवाले लोगो मे हड़कंप देखा जा रहा है।