बिहार के शेखपुरा जिले में बड़ी बैंक लूट हुई है। लुटेरों ने बरबीघा बाजार में स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक से 2 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। 6 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले गोल्ड लोन के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर पांच किलोग्राम सोना और कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिला के बरबीघा बाजार में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आशीर्वाद गोल्ड लोन लिमिटेड बैंक से लुटेरों ने सोमवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर दो करोड़ का सोना और दो लाख रुपये नकद लूट लिए। सूचना पर पहुंची बरबीघा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि 6 की संख्या में बैंक लुटेरे आए और गोल्ड लोन लेने के बारे में जानकारी ली। थोड़ी देर बाद बैंक में काम कर रहे तीनों कर्मचारियों को उन्होंने गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके बाद कर्मियों के साथ बेहरमी से मारपीट की और हथियार के बल पर तिजोरी को खुलवाकर पांच किलो सोना और नगद लूटकर सभी बदमाश भाग निकले।
उन्होंने बताया कि बैंक में रखा सारा सोना ग्राहकों का था। गोल्ड को अलग-अलग 228 पैकेटों में रखा गया था। इसमें से लुटेरे 224 पैकेट सोना लूटकर ले गए। शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि यह बिहार में अब तक की सबसे बड़ी बैंक लूटों में से एक है। बदमाशों द्वारा लूटा गया सोना 5 किलो से ज्यादा था। हालांकि, फाइनल आंकड़ा जांच के बाद ही आएगा।