◆ शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव व बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने किया सम्मानित
तरैया, सारण
तरैया प्रखंड के नेवारी गांव निवासी शिक्षक सुभाष कुमार की पुत्री, मां गायत्री ट्यूटोरियल नेवारी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया की छात्रा रही अदिति को रविवार को बिहार बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मेधा दिवस पर आयोजित बापू सभागार पटना में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के.के. पाठक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉप-10 की सूची में शामिल विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, शिल्ड, मेडल, लैपटॉप व 50 हजार रुपये का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान तरैया के नेवारी गांव निवासी शिक्षक सुभाष कुमार की पुत्री तथा एमजीटी की छात्रा रही अदिति कुमारी भी सम्मानित हुई। बता दें कि आदिति बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य में तीसरे स्थान एवं सारण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। वही अदिति के सम्मानित होने पर उसके गांव व शैक्षणिक संस्थान एमजीटी में खुशी का माहौल है। अदिति के सम्मानित होने पर उसके शिक्षक, शिक्षाप्रेमी व अन्य साथी उसे बधाइयां दे रहे हैं।
वहीं उसके शिक्षक गुरु व एमजीटी के संस्थापक प्रख्यात शिक्षक मुकेश अभिनंदन ने अदिति को बधाइयां दी हैं तथा अदिति के सफलता को लेकर कहा कि अदिति शुरू से ही मेधावी, होनाहार और कर्मठशील छात्रा रही है। उसकी सफलता अन्य बच्चों के लिए एक मिसाल बन सकती है। जो भी व्यक्ति सच्चे मन-कर्म और लगन से मेहनत करता है उसका ईश्वर भी साथ देते हुए उसे सफलता की कुंजी अवश्य प्राप्त कराते हैं। बधाई देने वालों में एमजीटी निदेशक प्रख्यात शिक्षक मुकेश अभिनंदन, शिक्षक नवल किशोर राय, अर्जुन युवराज, अनिल राम, कौशल कुमार, अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, हर्ष नारायण सिंह रमण, रितेश कुमार यादव, सुनील कुमार, मुखिया मुकेश कुमार यादव, सुशील कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, बीर बहादुर राय, अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश राम, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, राकेश कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों का नाम शामिल है।