
सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर में महापर्व छठ व्रत को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि छठ व्रत के मद्देनजर गंडक नदी में 17 से 20 नवंबर के बीच निजी नावों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि छठ घाट पर जानेवाले श्रद्धालुओं को सलाह दें कि वे अपने छोटे छोटे बच्चों की जेब मे मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य डाल दें। उन्होंने बताया कि सभी घाटों की बैरिकेडिंग कराई जाएगी।
बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार, निरंजन सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, मनोज राय, घनश्याम राय, महम्मद तैयब सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।