छपरा, सारण
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 67वीं परीक्षा रिजल्ट में छपरा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। सारण जिले के जूही कुमारी 870वां रैंक हासिल कर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनी है। अपनी मेहनत पर भरोसा रखने वाले को सफलता बार बार मिलती है। इसके पहले बीपीएससी की परीक्षा में आरडीओ के पद पर चयनित मढ़ौरा नगर क्षेत्र की वार्ड 15 निवासी अनिरुद्ध प्रसाद की पुत्री जूही कुमारी ने 67 वीं बीपीएससी में 870वां रैंक के साथ अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के रूप में चयनित हुई है।
सब्जी मार्केट साधू शरण नगर की निवासी जुही कुमारी की सफलता पर उसके भाई पंकज कुमार गुप्ता, डा. चंदन कुमार गुप्ता सहित उसके परिजनों में हर्ष का माहौल है। जूही कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और अपने परिजन के सहयोग को दिया है। जूही ने कहा कि ग्रामीण लड़कियों के लिए सफलता प्राप्त करना मुश्किल नही है। परिजनों का सहयोग अगर मिले तो लड़किया बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकती है। जूही कुमारी की सफलता को लेकर नगरवासियों ने भी जूही और उसके परिजन को बधाई दी है।