बिहार डेक्स :- बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नीतीश सरकार ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें एस्कॉट के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है।
इस संबंध में गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है।
गृह विभाग के पत्र में कहा गया है कि 17 अक्टूबर को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस मीटिंग में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को एस्कॉट के साथ Y श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है लिहाजा उमेश कुशवाहा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी जाए।
गौरतलब है कि Y श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मियों सहित 8 जवानों का सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। भारत में वाई श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है।