सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा सिंगाही विद्यालय के समीप पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात शराब तस्कर एक स्विफ्ट डिजायर कार में 21 कार्टून अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जा रहा था। इसी दौरान पिपरा सिंगाही विद्यालय के समीप शराब कारोबारी की गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गई।
इस बीच पुलिसिया कार्रवाई की आशंका के डर से शराब कारोबारी अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं कार को जब्त कर थाने लाई।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि कार में 21 कार्टून में लगभग 181 लीटर अंग्रेजी शराब था जिसे जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।