सारण पानापुर
दुर्गापूजा के दौरान पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर लगे पाबंदी का अनुपालन कराने के लिए पानापुर थाने की पुलिस अभी से ही एक्शन मोड में आ गई है।
पुलिस लगातार विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर डीजे की जांच कर रही है और कही पर भी डीजे दिखने पर उसे जप्त कर ले रही है।
मंगलवार की दोपहर पुलिस द्वारा पानापुर बाजार स्थित सलीम डीजे से तीन डीजे बॉक्स को जप्त किया गया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से पूजा के दौरान डीजे बजाने का मंसूबा पाल रखे लोगों की उम्मीदो पर पानी फिरने लगा है।