सारण मशरक
बिहार में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों को उद्योग व्यवसाय अथवा निजी जरूरतो के आधार पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है लेकिन धरातल पर इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की कागजी कार्रवाई एवं अन्य परेशानियों की वजह से लोग बैंक जाने से परहेज करते हैं और उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
ऐसे में जय बिहार फाउंडेशन ने एक क्रांतिकारी पहल करते हुए एशिया की जानी-मानी डीएसए कंपनी एंड्रोमेडा के साथ कोलैबोरेशन करते हुए पूरे बिहार के 38 जिलों में लोगों को औद्योगिक व्यक्तिगत एवं अन्य प्रकार के बैंक लोन के अलावा बीमा सेवाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने के लिए पहल शुरू की है और जल्द ही यह सेवा पूरे बिहार में उपलब्ध होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने सारण जिले के मशरक स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि इस कार्य को पूरे राज्य स्तर पर चलाने के लिए हमारे स्टेट हेड ऑफिस की शुरुआत पटना में बहुत शीघ्र ही होने वाली है एवं उसके तुरंत बाद बिहार के 38 जिलों में यह सेवा शुरू हो जाएगी।
सेवा प्रदाता कंपनी एंड्रोमेडा के बिहार समेत पांच राज्यों के प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी एंड्रोमेडा एशिया की जानी-मानी डीएसए कंपनी है और दूरस्थ कार्यालयो से बिहार के कई क्षेत्रों में भी सेवा प्रदान कर रहे हैं लेकिन अब जय बिहार फाऊंडेशन के पहल पर राजधानी पटना में मुख्य कार्यालय की स्थापना करते ही पूरे 38 जिलों में क्षेत्रीय कार्यालय बनाकर सेवा प्रदान करना शुरू कर देंगे।
आगे उन्होंने बताया कि हमारी एजेंसी के माध्यम से सेवा प्राप्त करने वाले सेवाग्रहियों को कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता एवं देश के 75 से अधिक राष्ट्रीय एवं निजी बैंकों से हमारा टाइअप है जिनके माध्यम से हम लोगों को सुगमता से सभी प्रकार के बैंक लोन एवं सभी बीमा सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।