सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार के आवास पर बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह एवं प्रेमशंकर कुशवहा की अध्यक्षता में जनसुराज यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
इस बैठक में आगामी दो अक्टूबर को पार्टी के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय हुआ साथ ही प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी प्रतिमा पर सामूहिक माल्यार्पण किया जाएगा। बैठक में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की नीतियों से लोगो को अवगत कराने एवं अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संजय कुमार साह , राकेश कुमार , भरत कुमार ,मनु साह , पवन कुमार , मुकेश कुमार , भूलन माझी सहित अन्य मौजूद थे .