छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के मुरलीपुर गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर सारण एमएलसी ईं. सचिदानंद राय के प्रतिनिधि व गंडार गांव निवासी शैलेश कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी सारण एवं मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय पटना को एक पत्र भेजा है। जिसमें बैंक के शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों पर खाताधारकों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने, बैंक काउंटर के सामने कार्य से संबंधित बोर्ड अंकित न होने, केवाईसी के बहाने खाताधारकों को परेशान करने, केवाईसी कराने के एक सप्ताह बाद पैसे का भुगतान करने, विगत कई वर्षो से पासबुक प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण खाताधारकों को किसी अन्य शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करवाना, साथ ही बैंक में खाताधारक को बैठने की सुविधा, शौचालय, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था नहीं होने सम्बंधित परेशानियों का जिक्र किया है। भेजे गए पत्र के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों से जांच-पड़ताल कर बैंक में व्याप्त कुव्यवस्था से मुक्त कराने की अपील की गई है।