सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में सोशल मीडिया पर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर पोस्ट करनें के मामले में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है।
इस मामले को लेकर बसहिया पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय वसतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज सिंह सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर बुधवार को दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए एवं दोनो के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई।
इस मामले को लेकर दोनो पक्षो के द्वारा एकबार फिर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मुखिया समर्थक एवं सोनवर्षा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह ने प्रभारी एचएम मनोज सिंह सहित सात लोगो पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही विद्यालय की सहायक शिक्षिका मिंटू कुमारी ने मुखिया अमरेंद्र सिंह , धीरन सिंह सहित अन्य पर विद्यालय पहुँच हंगामा करने , सरकारी काम मे बाधा पहुँचाने एवं धमकी दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।