सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगडीहा में एमडीएम में बच्चों को सड़े चावल परोसे जाने की शिकायत के बाद बंद एमडीएम बुधवार से पुनः शुरू हो गया।
पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय को दूसरा चावल उपलब्ध करा दिया गया है।
आपको बतादे की शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में सड़े चावल कों लेकर तालाबंदी कर हंगामा किया था जिसके बाद बीडीओ राकेश रौशन ने विद्यालय की जांच की थी उनहाने सड़े चावल को अविलंब वापस करने का निर्देश दिया था।