बिहार डेस्क:- होली पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरु कर दी है। रेलवे दिल्ली से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन (05315-16) चलाएगा। ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी होकर जाएगी।
हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन 14 मार्च से 25 मार्च तक चलेगी। रेलवे इसे छपरा से सोमवार व गुरुवार और दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार को चलाएगा। होली स्पेशल ट्रेन का पहला फेरा 14 मार्च से शुरु होगा। ट्रेन छपरा से दिन में 11.15 बजे चलेगी। मुरादाबाद में सुबह 8.03 और दिल्ली पहुंचने का समय 11.20 निर्धारित रखा गया है। इसी तरह वापसी में दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर मुरादाबाद शाम 5.10 और छपरा अगले दिन दोपहर में 1.20 बजे पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार