
बिहार डेस्क:- होली पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरु कर दी है। रेलवे दिल्ली से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन (05315-16) चलाएगा। ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी होकर जाएगी।
हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन 14 मार्च से 25 मार्च तक चलेगी। रेलवे इसे छपरा से सोमवार व गुरुवार और दिल्ली से मंगलवार व शुक्रवार को चलाएगा। होली स्पेशल ट्रेन का पहला फेरा 14 मार्च से शुरु होगा। ट्रेन छपरा से दिन में 11.15 बजे चलेगी। मुरादाबाद में सुबह 8.03 और दिल्ली पहुंचने का समय 11.20 निर्धारित रखा गया है। इसी तरह वापसी में दिल्ली से दोपहर दो बजे चलकर मुरादाबाद शाम 5.10 और छपरा अगले दिन दोपहर में 1.20 बजे पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें।
- श्मशान घाट पर अतिक्रमण को लेकर दो टोले के बिच विवाद में मारपीट एवं हुई पत्थरबाजी
- जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में मां बेटे सहित नौ घायल
- कैच दी रैन के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में इस बार परिवर्तन तय- सुनील बैठा
- डोर टू डोर संपर्क अभियान में शिक्षकों का मिला भरपूर समर्थन-प्रो. रंजीत कुमार