सारण :- जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा में स्थानीय ग्रामीणों ने मीठी कुमारी की आत्मा को शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला एवं हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। पिछले दिनों बिहार के बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के चमथ 01 में 10 वर्षीय बालिका मीठी कुमारी के साथ दुष्कर्म करने के बाद नृशंस हत्या करके अपराधियों ने शव को अपने ही घर के बेसमेंट में दफना दिया था एवं परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद किया था मामले में संलिप्त 6 दोषियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए शाम को पोखरेड़ा में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला एवं अतताइयो के जुर्म की शिकार हुई मीठी कुमारी की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी।
मौके पर संतोष सिंह , राहुल राज , धीरज कुमार सिंह , सद्दाम हुसैन , ठाकुर प्रमोद सिंह , जगलाल साह , रोहित कुमार सिंह , अजहरुद्दीन पूर्व बीडीसी , पिंटू महतो , डॉक्टर आरके सिंह , डॉक्टर मोहम्मद जमील , नरेन्द्र सिंह काका समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।