छपरा, सारण
जिला पदाधिकारी, सारण अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी सारण, उप विकास आयुक्त सारण, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, विद्युत, सिंचाई एवं जल संसाधन, के.वी.के. के वैज्ञानिक, बैंक, सहकारिता विभाग से पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से वर्षापात धान बिचड़ा का आच्छादन, उर्वरक की उपलब्धता, नहर में पानी, बिजली की उपलब्धता, धान की रोपनी एवं अन्य फसलों का आच्छादन की समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की गई।
खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कन्ट्रोल रूम की स्थिति की समीक्षा की गई। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिला कृषि कार्यालय में कन्ट्रोल रूम गठित की गई है। जिसपर उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत की जा सकती है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर-06152-248042 है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि नहर में अंतिम भाग तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया जाय ताकि धान रोपनी में किसी प्रकार की समस्या नहीं आये। जिला पदाधिकारी द्वारा बिजली विभाग को निदेश दिया गया कि 16 घंटे कृषि फिडर में बिजली उपलब्ध कराया जाये। साथ ही लघु सिंचाई विभाग को निदेश दिया गया कि बन्द पड़े नलकूपों का जीर्णोधार करना सुनिश्चित करेंगे जिसमें गैर नहर वाले प्रखण्डों को वरीयता देते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें।