छपरा
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में बैठक की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। महराजगंज (बिहार) के माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज एवं एकमा स्टेशन पर चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने, दाउदपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं-02 को नेशनल हाई-वे के साईंड में इन्ट्री गेट बनाकर कनेक्ट करने, महेन्द्रनाथ हाल्ट पर दर्शनाथिर्यों की सुविधा हेतु प्लेटफार्मों का उच्चीकरण एवं पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण में तेजी लाये जाने, महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पहले से प्रस्तावित पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण शीघ्र कराये जाने, शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर कम से कम दो दिन यात्री आरक्षण केंद्र संचालित करने, मसरख एव राजापट्टी स्टेशनों के मध्य बंगरा हाल्ट स्टेशन बनाये जाने, छपरा ग्रामीण एवं खैरा स्टेशन पर अकारण पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रुकना पड़ता इसका तकनीकी समाधान किये जाने, सीवान-दुरौन्धा-महाराजगंज-मसरख-छपरा ग्रामीण होते हुए पटना के लिए एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन कार्यालयी समयानुसार किये जाने की मांग की एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया। उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल के निर्माण में तेजी लाने की मांग की।
छपरा के सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी ने छपरा स्टेशन के उत्तरी द्वार के निर्माण एवं चालू कराने के एवं आगमन के मार्ग के बारे में जिला प्रशासन राज्य सरकार से विमर्श कर प्रस्ताव तैयार करने के संदर्भ तथा सेकेण्ड इन्ट्री की सड़क को नेशनल हाई-वे 101 से जोड़ने, मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध WIFI सेवा को स्टेशन के CCTV कैमरे से जोड़कर केंद्रीयकृत मानीटरिंग कक्ष बनाने तथा उसकी निगरानी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा किये जाने का प्रस्ताव रखा। छपरा मुजफ्फरपुर रेल लाइन जो नवनिर्मित है उसकी स्थिति क्या है ? पूछते हुए इसकी प्रगति एवं उनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा रेलवे कालोनियों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर ध्यान देकर उसे ठीक कराने, मंडल के अंडरपासों में तकनीकी सुधार कर जल-जमाव की समस्या का निदान करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने सीवान से समस्तीपुर तक चलने वाली पूर्व ट्रेन को पुनः चलाये जाने का सुझाव दिया। बैठक में भदोही के सांसद रमेश चंद बिंद, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह, लालगंज की सांसद संगीता आजाद, जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव, देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी के प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, बलिया के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के प्रतिनिधि दीपक वर्मा, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के प्रतिनिधि अमरेंद्र गुप्ता, गोरखपुर के सांसद रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला के प्रतिनिधि गुड्डू पांडे, चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ के प्रतिनिधि उमेश दत्त पाठक, मिर्जापुर के सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि डॉ एस पी सी पटेल, मछली शहर के सांसद बीपी सरोज के प्रतिनिधि राधेश्याम विश्वकर्मा, घोसी के सांसद अतुल कुमार सिंह के प्रतिनिधि गोपाल राय, आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव के प्रतिनिधि हरकेश यादव, गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के प्रतिनिधि अरविंद कुमार, महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) के सांसद पंकज चौधरी के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र ने अपने अपने प्रस्ताव और सुझाव दिए। सांसदों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे चंद्रवीर रमन ने कहा की हमने अपनी रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की विधि यात्री सुविधाओं के उन्नयन, गाड़ियों के संरक्षित संचालन, कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाए हैं। हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध संपत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन को मेजर स्टेशन रीडेवलपमेंट के लिए चुना गया है। साथ ही साथ अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, थावे, भटनी, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड सलेमपुर, आजमगढ़, मैरवा, मऊ, कप्तानगंज, सिवान कुल 15 स्टेशन भवन का पुनर्विकास कार्य स्वीकृत हुआ है। वाराणसी मंडल देश के व्यस्ततम रेल मंडलों में से एक है और वाराणसी शहर देश के धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है। वाराणसी मंडल द्वारा आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। महाप्रबंधक ने उपस्थित संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव पर अमल करने, स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं दैनिक यात्रियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।