गैस सिलेंडर ब्लास्ट होनें सें एक युवक घायल
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में गुरुवार की देर शाम अगलगी की घटना में मोतीलाल मांझी का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होनें के कारण आग लग गई एवं देखते ही देखते आग नें पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया।
आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे कि इसी दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे सकलदेव मांझी का पुत्र 18 वर्षीय रितेश कुमार घायल हो गया।
आसपास के ग्रामीण घायल रितेश को इलाज के लिए मशरक सीएचसी ले गए जहां उसका इलाज हुआ। आगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं आग पर काबू पाया