गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैसही गांव के समीप बुधवार की रात साइकिल सवार मछली विक्रेता को अपराधियों ने गोली मार दिया। इस घटना में मछली विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। पिस्टल मछली विक्रेता के मुंह में घुसाकर मारी गई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा वृति गांव का निवासी मानकी प्रसाद के पुत्र धीरेंद्र प्रसाद मछली बेचने का कार्य करते थे। बुधवार की रात वे उचकागांव से मछली बेच कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। घर लौटने के क्रम में वे जैसे ही रामपुर भैसही गांव के समीप पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधियों ने मछली विक्रेता के मुंह में सटाकर पिस्टल से गोली चलाई। इस घटना में मौके पर ही मछली विक्रेता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजन मौके पर पहुंच गए तथा घटना की जानकारी कुचायकोट थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात इस घटना को अंजाम दिया गया। प्रारंभिक जांच में इस बात की जानकारी हुई है कि मछली को लेकर हुए विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर करने के बाद एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गांव में शव पहुंचने के बाद मचा कोहराम, चित्कार से नम हुई आंखें
गुरुवार को मछली विक्रेता धीरेंद्र प्रसाद का शव उसके पैतृक गांव बेलवां वृत पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को देखते ही मृतक की पत्नी व बच्चे शव से लिपटकर चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बनाने में जुटे थे, पर पीड़ित परिवार के दुख के आगे ग्रामीणों के आंखों में भी आंसू भर आए थे। मृतक धीरेंद्र प्रसाद की पत्नी के अलावा पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। धीरेंद्र प्रसाद परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य थे। वे मछली बेच कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। बुधवार की शाम रामपुर भैंसही गांव के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मृतक की पत्नी मालती देवी अपने पति से लिपट कर रो-रो कर कहे जा रही थी कि अब उसके 5 बच्चों का देखभाल कौन करेगा।
दस घंटे बाद शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैंसही गांव में मछली विक्रेता की गोली मार कर निर्मम हत्या की घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार की रात को सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने में दस घंटे का समय लग गया। पुलिस की सुस्ती को देखकर स्वजनों ने सदर अस्पताल परिसर में रोष जताया।
हत्या के पीछे शराब तस्करी भी बताई जा रही वजह
कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर भैंसही गांव के समीप मछली विक्रेता की हत्या की घटना के बाद गांव में कई प्रकार के चर्चा प्रारंभ हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत युवक शराब तस्करों के साथ भी उठता बैठता था। ऐसे में उसकी हत्या के पीछे शराब तस्करी के कारण भी बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस शराब तस्करी के बिंदू पर भी जांच कर रही है।