छपरा, सारण
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी गाड़ी संख्या 15160 सारनाथ एक्सप्रेस के जेनरल कोच के विभिन्न सीटों के नीचे से लावारिश हालत में तीन बोरा में रखा गया अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जांच के दौरान किसी भी यात्री के द्वारा उसे अपना होना नहीं बताया गया। फलस्वरुप पुलिस द्वारा उक्त बोरों को खोलकर देखा गया तो उसमे शराब की टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस भरी पड़ी थी। जिसमें कुल 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक (कुल 528) पीस ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब पाया गया।
जिसकी कीमत 63,360 रुपये आंका गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा उक्त शराब को मौक़े पर जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द किया गया है। छापेमारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के साथ उनि प्रमोद कुमार, हेका प्रभाकर राय, हेका ओम प्रकाश, हेका हेमन्त कुमार, कान्स विनोद यादव, कान्स विजय प्रताप सिंह, कान्स धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।