सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव में आयोजित 4 दिवसीय श्री श्री 1008 शत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाल कर की गई।
कलशयात्रा में आचार्य प्रकाश तिवारी ने यजमान अखिलेश सिंह धर्मपत्नी आशा देवी की मौजूदगी में बाजे-गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
उस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष पूरा इलाका हुआ भक्ति मय।
बतादे की कलश शोभायात्रा में 501 कन्याओं एवं महिलाओं ने यज्ञ मंडप से गांव का भ्रमण करते हुए घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल कलश में भरा गया। पुन वापस कलश को लेकर चैनपुर पोखरा, सूर्य मंदिर तथा चैनपुर होते हुए हर-हर महादेव के जयघोष के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे
श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद कलश को विधि-विधान के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया।
यज्ञ के आयोजन को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा है। मौके पर आयोजन समिति में बिजली ठेकेदार श्री राम सिंह,बब्लू सिंह, कन्हैया सिंह, विकास सिंह, अखिलेश सिंह , रितेश सिंह समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।