सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोंग घायल हो गए।
तीनों घायलों को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। वहीं घायलों की पहचान कवलपुरा गांव निवासी रामेश्वर शर्मा, शकुंतला देवी, सनोज शर्मा के रूप में हुई।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।