
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ मठिया पर महाशिवरात्रि के पावन मौके पर मंगलवार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम जलभरी के साथ शुरू हुआ।
कलशयात्रा में शामिल होने के लिए भोरहाँ, कोंध, रामपुररुद्र, जीपुरा आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह में ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए थे। रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी से जलभरी की गई।
इस दौरान ॐ नमः शिवाय जैसे भक्तिमय जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया था।
कलशयात्रा में मंदिर के पुजारी सत्यनारायण दास, मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, पूर्व मुखिया साभा राय, अशोक कुमार सिंह, रामेश्वर ठाकुर, बालमुकुंद पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, अरुण यादव, अशोक राय, अशर्फी पांडेय सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।