सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयो एवं कार्यालयो मे लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंति धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस मौके पर श्री पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे शत शत नमन किया गया। शिक्षको ने बच्चो के बीच श्री पटेल की जीवनी प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्ह पर चलने का आह्वान किए। शिक्षको ने बताया की कैसे देश विकट परिस्थित से गुजर रहा था तो सरदार पटेल ने सबको एक साथ लेकर देश को आजाद कराने मे महति भूमिका निभाई थी। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को कभी भुलाया नही जा सकता।
सरदार वल्लभभाई पटेल को स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ। मुख्य रूप से उच्च माध्यमिक विद्यालय-कोन्ध , उच्च माध्यमिक विद्यालय-भोरहाँ , रसौली , धेनुकी , बसहियां आदि विद्यालयो मे जयंति धूमधाम सें मनाई गई।