तरैया, (सारण) :
थाना क्षेत्र के तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकासी कर अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति से उच्चकों ने 25 हजार रुपये की ठगी कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति भोरहा गांव निवासी अख्तर अली बताए गए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह तरैया बाजार स्थित एसबीआई बैंक से गुरुवार को 25 हजार रुपये निकासी कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान तरैया थाना रोड स्थित खदरा पुल पर एक युवक उन्हें प्रणाम कर रोक लिया और बातचीत करने लगा। इसी बीच तरैया ब्लॉक की तरफ से आ रहे बाइक सवार एक युवक वहां रुक गया और उनदोनों बातचीत करने लगा और पॉकेट से कागजात व रुपये के बारे में पूछताछ करने लगा और बोला कि ऐसे पैसा नहीं रखा जाता है। गमछी लाइए मैं उसमें रख देता हूं। यह सीधा सपटा व्यक्ति अपना गमछी दे दिए उसी में उच्चकों ने पैसा रखने के बहाने कागजात व प्लास्टिक का लिफाफा रख दिया और उन्हें थमा दिया और बोला कि जाइये किसी को दिखाईएगा मत नहीं तो कोई छीन लेगा। जिसके बाद दोनों उचक्के बाइक पर बैठकर तरैया बाजार की तरफ चले आए। जब पीड़ित व्यक्ति आगे जाकर अपना गमछी चेक किए तो उसमें रुपये गायब था। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कर्ज का रुपये लौटाने के लिए वह बैंक से रुपये निकाल कर देने के लिए घर जा रहे थे। इसी दौरान उचक्के उनसे 25 हजार रुपये की ठगी कर लिए। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।