लाभुक हों रहे है परेशान
सारण :- जिले के मशरक अंचल कार्यालय और कार्यालय परिसर में अवस्थित आरटीपीएस काउंटर शनिवार को 11 बजे तक नहीं खुलने के कारण कार्य के लिए आए छात्र एवं ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया।
बताया जाता है की अंचल कार्यालय और आरटीपीएस काउंटर का ताला 11 बजे तक नहीं खुला था नहीं कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। कार्य के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सम्बंधित कर्मचारी कभी भी समय पर नहीं आते और ना ही समय से काउंटर भी खुलता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां के कर्मचारीयो को बारह बजे लेट नहीं और दो बजे कर्मचारियों से भेट नहीं।
यह कहावत मशरक में चरितार्थ होते दिख रही है।
ग्रामीणों का आरोप है की इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी अधिकारी कोई कारवाई नहीं कर रहे है। दूर दराज के गांव से समय पर पहुंचने के बाद भी कार्यालय में समय से कार्य नहीं होने से बहुत परेशानी होती है। आने पर भी कार्य हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है।
आरटीपीएस काउन्टर से बीते दिनों पहले आय, आवासीय बनाने के लिए पैसा लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था, फिर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई।
जिसके चलते कर्मचारियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
बतादे की मैट्रिक की परीक्षा ड्यूटी में अंचलाधिकारी है। और कार्यालय के कर्मचारियों में होड़ लगी है कि कौन से कर्मचारी सबसे ज्यादा देर से कार्यालय पहुँचेंगे।