* नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने का लिया संकल्प
सारण, छपरा
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव हेतु भाजपा नेता एवं भावी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय मथुरा, शिवप्रताप उच्च विद्यालय हथुआ, मुखीराम उच्च विद्यालय थावे सहित आधा दर्जन विद्यालयों में संपर्क अभियान के दौरान बताया कि नियोजित शिक्षक की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे। आने वाले समय में सरकार के द्वारा की गई घोषणा जिसमें स्थानांतरण, एसीपी का लाभ, सेवा निरंतरता इत्यादि सभी मांग को जो सरकार घोषणा करके भूल गई है उसे हर हाल में सरकार को याद दिलाने का काम करूंगा।
जिससे शिक्षक हित में कार्य हो सके और शिक्षकों का इसका पूर्ण लाभ मिल सके। संपर्क अभियान के दौरान नियोजित शिक्षकों ने डॉ धर्मेंद्र के पक्ष में खुलकर समर्थन करने की बात कही। नियोजित शिक्षकों में गजब की उत्साह धर्मेंद्र के प्रति दिखाई दी।
संपर्क अभियान में डॉ सूर्यदेव राम, अरुण तिवारी, डॉक्टर अरुण पाठक, संदीप कुमार सिन्हा, नरेंद्र मिश्र, रत्नाकर कुमार राय, मनोज कुमार शर्मा, नवनीत कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रियंका कुमारी, शीला कुमारी, बबीता गिरी, प्रेम कुमार राकेश भारती इत्यादि उपस्थित थे।