* राज्य कर्मी का दर्जा नियोजित शिक्षकों को दिलाने का लिया संकल्प
सारण,छपरा
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव हेतु भाजपा नेता एवं भावी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सारण जिले के बीबी राम नगरा उच्च विद्यालय, इसुआपुर उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय महुली चकहन, इत्यादि विद्यालयों में संपर्क अभियान के दौरान डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि नियोजित शिक्षक की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे।
आने वाले समय में सरकार के द्वारा की गई घोषणा जिसमें स्थानांतरण, एसीपी का लाभ, सेवा निरंतरता इत्यादि सभी मांग को जो सरकार घोषणा करके भूल गई है उसे हर हाल में सरकार को याद दिलाने का काम करूंगा जिससे शिक्षक हित में कार्य हो सके और शिक्षकों का इसका पूर्ण लाभ मिल सके। संपर्क अभियान के दौरान नियोजित शिक्षकों ने डॉ धर्मेंद्र के पक्ष में खुलकर समर्थन करने की बात कही।
नियोजित शिक्षकों में गजब की उत्साह डॉ धर्मेंद्र के प्रति दिखाई दी। संपर्क अभियान में भाजपा नेता अशोक सिंह, रंजीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरि, नियोजित शिक्षक मुक्तिनाथ, जेपी यादव, चंदन कुमार सिंह, डॉ.पंकज भारती, अवनी कुमार सिंह, सलोना ओझा, सुभाष कुमार, विद्या सागर झा, चुन्नू कुमार, हरिमोहन पिंटू इत्यादि उपस्थित थे।