सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत अंतर्गत मुड़वा गांव में दोपहर के करीब बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया वही घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुड़वा गांव निवासी निजामुद्दीन मियां के घर मे दोपहर के करीब बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई , और देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया आग ने कमरे के बगल में करकटनुमा घर के ऊपर रखे पुआल के ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जाता है कि जिस कमरे मे आग लगी थी उसी घर मे खाना बनता था एवं गैस सिलेंडर भी मौजूद था आग की लपटे इतनी तेज थी कि पास जाने की किसी को हिम्मत नही हो रही थी घटना के दौरान घर के अंदर सो रहे निजामुद्दीन का पुत्र 40 वर्षीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया इस बीच जख्मी जाकिर को इलाज के लिए पानापुर पीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि इस घटना में नकदी सहित घर के सभी सामान जलकर खाक हो गए घटना की सुचना मिलते ही मुखिया जलेश्वर मांझी , जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर के अलावे अंचल कर्मी मुड़वा पहुँचे एवं पीड़ित परिवार को मदद की प्रक्रिया में जुटे हैं।
अगलगी की घटना में युवक की झुलसकर हुई मौत।
बताया जाता हैं की बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी की घटना के दौरान घर के अंदर सो रहे निजामुद्दीन का पुत्र 40 वर्षीय जाकिर हुसैन गंभीर रूप से झुलस गया परिजनों नें आनन फानन में जख्मी जाकिर को इलाज के लिए पानापुर पीएचसी में ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया इस बीच बुरी तरह झुलसें जाकिर की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई जाकिर के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।