
सारण डेस्क:- सारण के मांझी प्रखंड के हलखोरी साह उच्च विद्यालय में लड़कियों के लिए चलाई जा रही सैनिटरी नैपकिन और पोशाक योजना का लाभ दर्जनों लड़कों ने भी देने का है। यह घाेटाला तब उजागर हुआ, जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने के बाद दूसरे प्रधानाध्यापक पदस्थापित ने पदभार ग्रहण किया।
आपको बता दें कि सरकारी विद्यालय में लड़कियों के लिए चलाई जा रही सैनिटरी नैपकिन और पोशाक योजना का लाभ दर्जनों लड़कों को दे दिया गया। मामला विद्यालय में नए प्रधानााध्यापक के पदस्थापन के बाद सामने आया। नए प्रधानाध्यापक से जब शिक्षा विभाग ने पुरानी योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगे, तब पाया गया कि करीब एक करोड़ रुपये की योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किए गए हैं। इसके बाद जब जांच शुरू की गई, तब बैंक स्टेटमेंट खंगालने के दौरान ज्ञात हुआ कि लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की राशि लड़कों के खातों में भी ट्रांसफर की जाती रही है। इस क्रम में यह भी पाया गया कि लड़कियोें को दी जाने वाली सैनिटरी नैपकिन का लाभ दर्जनों लड़कों को भी दिया जाता रहा था।
कई और तरह की अनियमितता पाये जाने के लिए नव नियुक्त हेडमास्टर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. उस पत्र में जिक्र किया गया है कि विद्यालय के बच्चों ने सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग किया. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें।
- छठ महापर्व की तैयारी को लेकर रिविलगंज छठ घाट का जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने किया संयुक्त निरीक्षण
- क्रिकेट खेल के दौरान विवाद ने ली झड़प की शक्ल, गो’ली’बारी में एक घायल
- भैस चोरी करते एक चोर रंगे हाथ धराया, दूसरे की भी हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भेजा जेल
- भेल्दी में दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौ’त, परिजनों में मचा कोहराम
- रसुलपुर में बड़ा सड़क हादसा: सीआईएसएफ जवानों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो दर्जन से अधिक जवान घायल