
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक महिला झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार, बकवा गांव निवासी संजीत सिंह की 35 वर्षीया पत्नी कांति देवी शौच के लिए बाहर गई थीं, तभी झुकी हुई हाईटेंशन तार की चपेट में आ गईं।
हादसे के बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।
हादसे की सूचना मिलने पर जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर सीएचसी पहुंचे और पीड़ित का हाल चाल जाना।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में कई स्थानों पर हाईटेंशन तार काफी नीचे लटक रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल मरम्मत की मांग की है।