वैशाली में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बहू की हत्या कर दी. नवविवाहिता का शव बोरे में बंद कर उसे गंगा नदी में फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए.
मृतक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
समस्तीपुर जिला के पटोरी निवासी नरेश राय के मुताबिक, उनकी बेटी हीरा मति की शादी राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी श्रमुख राय के बेटे दीपक कुमार से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद बेटी के ससुरालवालों ने एक भी दिन उसे मायके नहीं आने दिया. ससुराल वाले 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. पैसा नही देने पर बेटी के साथ वह मारपीट किया करते थे. उन्होंने बताया कि जब भी अपनी बेटी को विदा करने के लिए जाते तो वह लोग उनसे 5 लाख रुपये दहेज स्वरूप की मांग किया करते थे.
नदी में मिला बोरे में बंद शव
नरेश राय ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी खुशी-खुशी किया था. उन्होंने अपनी बेटी से संपर्क किया तो उससे बात नहीं हो सकी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. नरेश राय ने जब बेटी की खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि गंगा नदी में बोरे में शव है. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राघोपुर के केवला घाट से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
मृतिका के परिजनों ने ससुराल वालों पर 5 लाख रुपये नही देने पर बेटी को जान से मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही नव विवाहिता के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के सम्बंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेकने का आरोप मृतिका के परिजनों ने लगाया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.