पटना। बिहार में अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन को लेकर विवाद हो गया है। यह भजन है ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम में इसे लेकर हंगामा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
प्रदेश की राजधानी पटना में गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में भारतरत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान लोकगायिका देवी ने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भजन की प्रस्तुति दी थी। इसे लेकर ही कार्यक्रम में विवाद और हंगामा हो गया था। इसके बाद लोकगायिका को माफी भी मांगनी पड़ी।
लोकगायिका ने जय श्री राम का नारा भी लगाया
बता दें कि कार्यक्रम हंगामा होने के दौरान लोकगायिका देवी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें’ के नारे भी लगाए।
वहीं, सामने बैठे दर्शकों और श्रोताओं ने भी इसके बाद अपनी जगह पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इस तरह हंगामा थोड़ा शांत करने का प्रयास किया गया।
लोकगायिका ने मांगी माफी और कहा…
इधर, लोकगायिका देवी ने भजन को लेकर हंगामा होने के बाद माफी मांगी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय संस्कृति और वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा का उल्लेख किया।
उनका कहना था कि भजन प्रस्तुति देने के पीछे किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। अंत में उन्होंने दिवंगत लोकगायिका और बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को याद करते हुए ‘छठी मैया आई ना दुअरिया’ गाया और कार्यक्रम से चली गईं।
भगवान हम सभी के हैं और मेरा उद्देश्य केवल राम को याद करना था। भारतीय संस्कृति में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देती है। हिंदू ही हैं, जो सभी को अपने भीतर समाहित करते हैं। मेरी भजन से किसी को ठेस पहुंचने की कोई मंशा नहीं थी। अगर किसी को ठेस लगी है तो मैं आप सभी से माफी मांगती हूं। – देवी, लोकगायिका, बिहार
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धाजंलि दी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बुधवार को राजकीय जयंती समारोह का आयोजन राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा पार्क में किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन किया गया।