
सारण : जिले के पानापुर प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बकवाॅ पंचायत के पूर्व मुखिया राजनारायण सिंह (82) का आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई। शव का अंतिम दर्शनार्थ के लिए लोगो की भीर बकवाॅ गांव स्थित उनके घर पर लग गई।

निधन की खबर सुनते ही शोक ब्यक्त करने वालों में बिहार विधान सभा में सतारूढ दल के उपमुख्य सतेचक एवं तरैया भाजपा के विधायक जनक सिंह, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पानापुर प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं रसौली पंचायत के पूर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह,पानापुर भाग 2 के पूर्व जिलापार्षद पति अभिषेक रंजन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिनारायण सिंह, डाॅ पीके परमार, डाॅ प्रभात कुमार मिश्र, डाॅ सत्येन्द्र कुमार शर्मा, रसौली के मुखिया नेता सिंह, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय के प्रतिनिधि कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पाण्डेय, मशरक काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामबाबू सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि राजनारायण बाबू के निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुआ है।

इसे भी पढ़ें।
- बाइक दुर्घटना में युवक की मौ”त, दो घायल
- पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे’, भारत के समर्थन में अमेरिका खुलकर आया सामने
- India Pakistan Row: इन एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत को बनाया अभेद्य, पाकिस्तान के दांत कर दिए खट्टे
- पाकिस्तान पर हमले को तैयार हैं तेज प्रताप यादव, पीएम मोदी से मांगी इजाजत
- ऑपरेशन सिंदूर` के बाद CM नीतीश कुमार की हाई लेवल मीटिंग, सीमावर्ती जिलों में अलर्ट