सारण :- पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में पदस्थापित शिक्षक एवं प्रखंड के फकुली गांव निवासी नरेश प्रसाद का लंबी बिमारी के बाद रविवार की देर शाम असमायिक निधन हो गया वे करीब पचास साल के थे।
उनके निधन से प्रखंड के शिक्षको में शोक की लहर दौड़ पड़ी सोमवार को विद्यालय खुलने के बाद विभिन्न विद्यालयों में शोक सभा आयोजित दिवंगत आत्मा के शांति प्रार्थना किया गया।
नरेश प्रसाद एक कुशल एवं कर्मनिष्ठ शिक्षक थे
उनके निधन पर जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार तिवारी, निरंजन सिंह उर्फ भुट्टु , नीरज सिंह, नवलकिशोर राय, विकास सिंह, संतोष कुमार, सुभाष प्रसाद, विनोद कुमार यादव, रमेश सिंह, शिवकुमार राम, महम्मद करीम, सुरेश यादव सहित दर्जनो शिक्षकों ने शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि नरेंश प्रसाद का असमायिक निधन से शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
दिवंगत शिक्षक का सोमवार की सुबह सारंगपुर डाकबंगला घाट पर दाह संस्कार किया गया जिसमें भाड़ी संख्या में शिक्षको एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया।