सारण पानापुर
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से उफनाई गंडक नदी का जलस्तर अब कम होने लगा है जिससे लोगो ने राहत की सांस ली है।
पिछले तीन दिनों से विस्थापन की जिंदगी जी रहे पीड़ित अब घर को लौटने लगे है लेकिन जलजमाव के कारण उन्हें बीमारियों का भय सता रहा है।
पिछले एक हफ्ते से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर, सलेमपुर, बसहिया, रामपुररुद्र आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ की मार झेल रहे थे। वही धान मक्के एवं सब्जियों की खेती किए किसानों के चेहरे फसल नष्ट होने से मुरझा गए है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी के लेवल में लगातार कमी हो रही है जिससे गंडक का जलस्तर घटने लगा है।