सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत रसौली तुरहा टोली स्थित चकला ब्रह्मस्थान के समीप शुरू हो रहे शतचंडी महायज्ञ के लिए जलभरी कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में शामिल होने के लिए रंग बिरंगे परिधानों में सजे हजारों श्रद्धालु भक्तो नें सुबह में ही यज्ञ स्थल पर एकत्रित हो गए थे।
श्री श्री 108 नागा बाबा के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुभक्तों ने यज्ञस्थल से माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ तुर्की , पानापुर , महम्मदपुर , भोरहाँ आदि गांव होते 8 किलोमीटर की दूरी तय कर सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी में जलभरी की गई।
इस दौरान भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष वैद्यनाथ बाबा ने बताया कि बुधवार को कलशस्थापन के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा एवं एक अप्रैल को समापन होगा।
उन्होंने बताया कि महायज्ञ के दौरान विभिन्न जगहों से आनेवाले संतो द्वारा प्रवचन किया जाएगा एवं रामलीला का आयोजन किया जाएगा कलशयात्रा में महायज्ञ समिति के सचिव प्रभुनाथ तिवारी , कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल थे।