छपरा, सारण
तरैया थाना परिसर में चौकीदारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिले के तरैया अंचल के सभी चौकीदारों ने रविवार को तरैया थाना परिसर में कला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया। चौकीदार रामेश्वर मांझी ने बताया कि सरकार हमलोगों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। सरकार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति अधिनियम 2014 के नियम को लागू करे। इसके साथ-साथ विधानसभा में अध्यादेश लाकर पूर्व के चौकीदार संवर्ग का लाभ प्रदान करे। चौकीदार दिन-रात पूरे ईमानदारी से अपना कार्य करते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा इन्हें पर्याप्त सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। जिसके कारण चौकीदारों की स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व के चौकीदारों की तरह वर्तमान चौकीदारों को भी लाभ मिलना चाहिए। मौके पर हैदर अली, वकील राय, रंजीत यादव, कमलेश मांझी, जुलिस मांझी, अभिरंजन कुमार पासवान, उपेंद्र सिंह, गति राय समेत अन्य चौकीदार मौजूद थे।