तरैया, सारण
गांव की सरकार के वार्ड सदस्यों ने अपने अधिकार एवं समस्याओं के समाधान कराने को लेकर तरैया प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को तरैया वार्ड संघ ने धरना व प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद संघ ने एक लिखित ज्ञापन तरैया बीडीओ को सौंपा। तरैया प्रखंड कार्यालय पर वार्ड संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रखंड के हर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। वार्ड संघ के अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति द्वारा खाता शीघ्र खुलवाने की मांग किया। सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रभार सौंपा जाए। आगे उन्होंने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्यों के मानदेय की बकाया राशि और मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पूर्व में कराए गए कार्यों की बकाया राशि की शीघ्र ही भुगतान किया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने वार्ड संघ ने कहा कि एमएलए, एमपी, एमएलसी को जिस प्रकार से वेतन, पेंशन इत्यादि की सुविधा दी जाती है। वैसे ही सुविधा वार्ड सदस्यों को भी दी जाए। अन्यथा एमएलसी, एमपी, एमएलए सभी का पेंशन बंद किया जाए। पंचायत स्तर पर जो भी योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन हो उस शिलापट्ट पर वार्ड सदस्य का नाम भी अंकित किया जाए। ग्राम पंचायत के अंदर मनरेगा से कार्य कराने का अधिकार वार्ड सदस्यों को दी जाए, नल जल योजना की रखरखाव राशि को पंचायत के माध्यम से न भेजकर सीधी जिला से ही वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के खाते में डाली जाए। वार्ड सदस्य के मानदेय की राशि पांच हजार की जाय। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत विकास का राशि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के खाते में शीघ्र भेजी जाए। इन सभी मांगों को लेकर सभी वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजू कुमार, नितेश कुमार शर्मा, नंदन कुमार तिवारी विकास कुमार पटेल प्रमोद राय, राकेश कुमार, उमेश सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।