
सारण पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव के वार्ड संख्या 01 में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहे भवन निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
मंगलवार को ग्रामीणों ने पानापुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ को आवेदन सौंपा, जिसमें निर्माण कार्य में घटिया ईंट और सीमेंट के उपयोग का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों ने आवेदन में स्पष्ट कहा है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा, जिससे भविष्य में विद्यार्थियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।
आपको बतादे कि सोमवार को ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर विरोध दर्ज कराते हुए कार्य को रोक दिया था। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच की जाए…
हस्ताक्षरकर्ताओं में मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, विपिन साह, दिलीप कुमार, विकास कुमार, अशोक सिंह, सुरेंद्र पासवान, अवधेश शर्मा, राजनरायण साह,सुखल राय, शिवजी राय, राकेश राय, राजेश कुमार, राज नारायण राय सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं।