सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्डों में लग रही स्ट्रीट लाइट में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
मामला नगर पंचायत वार्ड 6 पूरब टोला गांव का हैं।
गांव में लग रहीं स्ट्रीट लाइट में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों नें वार्ड पार्षद सिकंदर कुमार को बंधक बना लिया और अपना विरोध दर्ज कराया।
मौके पर वार्ड पार्षद सिकंदर कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह के द्वारा लगाई जा रही थी जो एक ही क्लैम्प पर लगा दी गई जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। वही जब वे वार्ड में पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए उन्हें बंधक बना लिया।
वार्ड पार्षद सिकंदर कुमार ने बताया कि नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं पर चेयरमैन सोहन महंतों के द्वारा उनके वार्ड की अनदेखी की जा रही है छोटे छोटे जनसंख्या वाले वार्ड में 100 स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। वहीं उनके वार्ड की जनसंख्या करीब 2800 हैं फिर भी 100 स्ट्रीट लाइट ही मिली हैं। वे कहां लगाएं समझ नहीं पा रहें हैं वहीं जो स्ट्रीट लाइट लग रही है उसका ठेकेदार कौन है, कौन इसका रखरखाव करेगा पता ही नहीं चल पा रहा है।
वहीं वार्ड पार्षद सिकंदर कुमार ने बताया कि अभी तक जितनी भी लाइटें लगी है उसमें लाइट छोड़ कर सभी खर्च पाकेट से ही करना पड़ रहा है। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह से मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
वहीं चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी इलाकों के पोल पर प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। जय बिहार फाउंडेशन के महेश्वर सिंह और वार्ड 6 पूरब टोला गांव के ग्रामीणो के तरफ से एक क्लैम्प पर ही स्ट्रीट लाइट लगाने की शिकायत कार्यपालक अधिकारी को दर्ज कराई गई थी जिस पर उनके द्वारा संज्ञान लेते हुए कहाँ गया की सभी लगीं स्ट्रीट लाइट में दो क्लैम्प लगाया जाएगा, और जल्द ही सभी वार्डों में सभी बिजली के पोल पर लाइट लगा दी जाएगी।