सारण :- पानापुर रसौली धनौती मशरक मुख्य जर्जर सड़क पर ग्रामीणों ने ईट रख जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में माया सिंह, चंदन सिंह ,धनन तिवारी,शिव कुमार यादव, संजय सिंह समेत अन्य ने जर्जर सड़क की हालत में सुधार को जमकर नारेबाजी की।
वहीं मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मशरक रेलवे स्टेशन से धनौती रसौली होते हुए पानापुर को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी हुई है वहीं शिकायत करने पर कोई भी सुधार नहीं हो रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं वहीं मशरक में बनियापुर विधानसभा और धनौती रसौली होकर पानापुर तक तरैया विधानसभा क्षेत्र में हैं।
दो विधायकों के क्षेत्र में होने के बावजूद सड़क बनना तो छोड़िए मरम्मत तक नहीं हो रहा है।
जर्जर सड़क पानापुर से मशरक को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हैं जो दर्जनों गांवों को जोड़ती है पर इसकी हालत जर्जर बनी हुई है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द से जल्द जर्जर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक नहीं बनाया जाता है तो उग्र आंदोलन करने को ग्रामीण बाध्य हो जाएंगे।