
ग्रामीणों ने थाने में आवेदन देकर सख्त कार्रवाई कि मांग
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में बढ़ते शराब कारोबार और शराबियों के उत्पात के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बसहिया बाजार के बगल स्थित नट टोली में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है और देर रात तक शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इन नशेड़ियों द्वारा राहगीरों, खासकर संभ्रांत लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब वे शराब धंधेबाजों को रोकने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें ही धमकियां दी जाती हैं। महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है, जिससे इलाके में सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है।
गत गुरुवार की रात बाजार में स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को भी ग्रामीणों ने शराबियों और असामाजिक तत्वों की करतूत बताया है।
इस संबंध में थाने को दिए गए आवेदन पर रिनय शंकर सिंह, कुंदन कुमार सिंह, ओमप्रकाश मांझी, लालबाबू भगत, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, मन्नू कुमार सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस से अवैध शराब धंधे पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, और इलाके में गश्ती तेज करने की मांग की है।