तरैया, सारण।
प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलहरी पोषक क्षेत्र के अभिभावकों, ग्रामीणों व उपमुखिया ने गुपचुप तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति के हुए चुनाव को रद्द करने की मांग बीईओ, बीडीओ, डीईओ व डीएम से की है। अभिभावकों व ग्रामीणों के आक्रोश के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार साह ने भी बीईओ से लिखित शिकायत प्रतिवेदन देकर चुनाव रद्द करने की मांग किया है। एचएम श्री साह के द्वारा बीईओ को दिये गये प्रतिवेदन में कहा गया है कि मैं प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित हूं। मेरे द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव बिना किसी सूचना के कुछ लोगों के प्रभाव में आकर करा दिया गया है। जिसके वजह से यहां काफी विवाद हो गया है। उक्त चुनाव को रद्द कर पुनः तिथि निर्धारित कर चुनाव कराया जाये। पोषक क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन की संख्या में अभिभावकों व ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी सारण को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि हमलोगों के गांव में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय बेलहरी के शिक्षा समिति का चुनाव प्रधानाध्यापक के द्वारा कुछ लोगों के मिली भगत से गुपचुप तरीके से करा लिया गया है। प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय कोष की राशि का लूट खसोट किया गया। इसीलिए प्रधानाध्यापक चाहते है कि उनके मर्जी के लोग विद्यालय शिक्षा समिति में रहे ताकि आगे भी मन मर्जी कर सकेंगे। जिससे ग्रामीण जनता आक्रोशित है। ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसडीओ मढ़ौरा, बीडीओ, बीईओ तरैया को दिया है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में उपेन्द्र साह उपमुखिया भागवतपुर, ज्योति देवी, हेमा देवी, बबिता देवी, प्रमिला देवी, मीरा देवी, बेबी देवी, पार्वती देवी, रिंकू देवी, देवंती देवी, आशा देवी समेत लगभग तीन दर्जन लोगों का नाम शामिल है।